Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 18:51
नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच सोमवार से ढाका में गृह सचिव स्तर की दो दिवसीय वार्ता शुरू होगी। इसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग, उल्फा नेता अनूप चेतिया को सौंपने और प्रत्यर्पण संधि को जल्द अंजाम पर पहुंचाने जैसे मुद्दे मुख्य एजेंडे में होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह सचिव आर.के. सिंह भी अपने बांग्लादेशी समकक्ष मंजुर हुसैन से घुसपैठ, तस्करी एवं मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान सिंह बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल से अपनी वार्ता जारी रखने के लिए ढाका पहुंचने से पहले त्रिपुरा सीमा पर स्थित अखौरा का दौरा करेंगे।
अखौरा में दोनों पक्ष भारत द्वारा स्थापित किए जा रहे नए भू कस्टम केंद्र के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे। सचिव स्तर की वार्ता के संबंध में आज आधिकारिक स्तर पर संयुक्त कार्य समूह की बैठक हुई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 18:51