'भारत महान मित्र,पाक जुड़वा भाई' - Zee News हिंदी

'भारत महान मित्र,पाक जुड़वा भाई'

नई दिल्ली: भारत के साथ सामरिक करार पर पाकिस्तान की चिंता दूर करने की कोशिश करते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि पाकिस्तान हमारा जुड़वां भाई और भारत महान मित्र है.

दो दिवसीय भारत दौरे के समापन पर करजई ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के करार में कुछ भी नया नहीं है. इस करार में सिर्फ उन्हीं कार्यो को लिखित रूप दिया गया है जो पिछले वर्षो में हम करते आए हैं. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और भारत का सामरिक सहयोग को दोनों देशों से आगे ले जाने का काई इरादा नहीं है.

करजई ने कहा, 'भारत और अफगानिस्तान पिछले कुछ साल से मिलकर काम कर रहे हैं. भारत ने दो हजार से ज्यादा अफगान छात्रों को छात्रवृत्ति दी है. अफगानिस्तान में सड़कें बनाई हैं, बिजली लाइनें बिछाई हैं और संसद भवन का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान ने जो इच्छा व्यक्त की, भारत ने मना नहीं किया. अफगानिस्तान इसे कभी नहीं भूलेगा और हमेशा भारत का कृतज्ञ रहेगा. (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 15:37

comments powered by Disqus