Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 18:36
नई दिल्ली : पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण शौरी ने आज कहा कि भारत में अच्छा काम करना काफी कठिन है। शौरी ने यह टिप्पणी करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे हर किसी की मदद करें और बदले में कोई भी उम्मीद नहीं करें।
उन्होंने कहा, ‘यदि आप वास्तव में स्वार्थी हैं तो आप लोगों की मदद करें क्योंकि इससे बदले में आपको मदद मिलेगी। अपने मन को अनुशासित करने और शांति एवं प्रसन्नता हासिल करने के लिए व्यक्ति को हमेशा ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए जिनके पास बदले में देने के लिए कुछ भी नहीं हो।’
गंगा राम इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के पहले स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में ‘अपने उपचार के लिए दूसरों की मदद करना’ विषय पर शौरी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य ऐसे लोगों की मदद करना होना चाहिए जो जरूरतमंद हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारत में अच्छा काम करना काफी कठिन है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 18:36