भारत में IM के जन्म पर शकील का दावा झूठा

भारत में IM के जन्म पर शकील का दावा झूठा

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : कांग्रेस के एक के बाद एक नेता अपने ही बयान में उलझते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने हाल ही में कहा था कि गुजरात दंगों के बाद आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का जन्म हुआ था। लेकिन दिल्ली पुलिस ने अहमद के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि इंडियन मुजाहिदीन 2000 में ही अस्तित्व में आ गया था न कि 2002 के दंगों के बाद। पुलिस का यह भी कहना है कि आईएम को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का पूरा सपोर्ट है। आईएसआई ने इसका पालन पोषण किया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन ने आतंकियों की भर्ती के लिए शुरू में अंडरवर्ल्ड का सहारा लिया लेकिन बाद में उसने अपनी ही आतंकी फैक्ट्री खोल ली। शकील अहमद ने कहा था कि गुजरात दंगों के बाद इंडियन मुजाहिदीन अस्तित्व में आया था। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में यह बात कही है।

First Published: Saturday, July 27, 2013, 00:18

comments powered by Disqus