भारी हंगामे के बीच संसद शुक्रवार तक स्थगित - Zee News हिंदी

भारी हंगामे के बीच संसद शुक्रवार तक स्थगित

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसियां

 

नई दिल्ली:  भारी हंगामे के बीच लोकसभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही राज्यसभा भी स्थगित कर दी गई है। एक बार फिर रिटेल में विदेशी निवेश के मुद्दे पर सदन के दोनों सदन स्थगित हो गए।

 

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर एक पूर्व सदस्य हरीश कुमार गंगवार के निधन का उल्लेख किया तथा विश्व एड्स दिवस पर संदेश पढ़ा। इसके बाद  दिवंगत नेता को सदस्यों ने कुछ क्षण का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और उसके तुरंत बाद ही हंगामा शुरू हो गया।

 
तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक सदस्य मुल्लापेरियार बांध के भंडारण स्तर को 142 फुट तक बढ़ाए जाने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने की मांग करते हुए अध्यक्ष के आसन के समक्ष आ गए।

 
उधर, केरल के सदस्य भी आसन के समक्ष आ गए। ये सदस्य 116 साल पुराने बांध की सुरक्षा के मद्देनजर जल स्तर को 120 फुट तक ही बनाए रखने की मांग कर रहे थे। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस सदस्य एफडीआई मुद्दे को लेकर विरोध करने लगे।

 

वाम सदस्य भी एफडीआई का मुद्दा उठाते देखे गए। आंध्रप्रदेश के तेलंगाना से कांग्रेस सदस्य और कुछ तेदेपा सदस्य अलग तेलंगाना राज्य की मांग करते नजर आए।

 
अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल शुरू करने का प्रयास किया लेकिन कुछ सुना नहीं जा सका। हंगामा जारी रहने पर उन्होंने बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

First Published: Thursday, December 1, 2011, 12:15

comments powered by Disqus