‘भीड़भाड़ वाली जगह थे आतंकियों के निशाने पर’ - Zee News हिंदी

‘भीड़भाड़ वाली जगह थे आतंकियों के निशाने पर’

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियों और तीन राज्यों की पुलिस के जबरदस्‍त समन्वय का नतीजा है कि दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश को विफल करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि आतंकवादी राष्ट्रीय राजधानी के किसी भीड़भाड़ वाले स्थान पर एक से अधिक बम रखना चाहते थे।

 

चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जिस आतंकी माड्यूल को ध्वस्त किया गया है, वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा द्वारा प्रायोजित था। दो संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली में पकड़ा गया और उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली, झारखंड एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस आतंकी माडयूल को ध्वस्त करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। उधर, स्‍पेशल सेल ने कहा कि आतंकियों से बम बनाने का सामान बरामद किया गया। आतंकियों ने 2011 में ट्रेनिंग ली और 2012 में वापस आए।

 

गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वह मामले का ब्यौरा जुटाकर जानकारी दें। यह पूछने पर कि आतंकवादियों के निशाने पर कौन से प्रतिष्ठान और कौन से अति विशिष्ट लोग थे, चिदंबरम ने कहा कि कोई अति विशिष्ट व्यक्ति निशाने पर नहीं था। वे संभवत: किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर एक से अधिक बम रखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक सूचना ही मिली है। पकडे गए संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ चल रही है, जिसके बाद ही कोई ब्यौरा हासिल होगा। गृह मंत्री ने बताया कि इस मामले में एक और गिरफ्तारी हो सकती है। दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी को चिदंबरम ने दिल्ली पुलिस की बड़ी उपलब्धि करार दिया है।

 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर और झारखंड पुलिस के साथ चलाए गए एक बड़े अभियान के तहत लश्कर-ए-तोएबा के दो संदिग्ध आतंकियों को धर दबोचा । इस बीच, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि लश्कर के संदिग्ध आतंकवादी राजधानी में आतंकी हमलों की योजना बना रहे हैं। जम्मू-कश्मीर और झारखंड पुलिस के साथ प्रभावी समन्वय से दोनों आतंकियों को दबोचने में मदद मिली। मालूम हो कि दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से लश्कर-ए-तैयबा को दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 13:57

comments powered by Disqus