भुल्लर का मामला गृह मंत्रालय को भेजा

भुल्लर का मामला गृह मंत्रालय को भेजा

नई दिल्ली : मौत की सजा का सामना कर रहे देवेन्दर पाल सिंह भुल्लर के गंभीर मानसिक अवसाद में होने संबंधी मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद दिल्ली सरकार ने उसे फांसी दिए जाने के बारे में निर्णय का मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजने का फैसला किया है।

भुल्लर के स्वास्थ्य की जांच के लिए दिल्ली सरकार ने एक मेडिकल बोर्ड गठित किया था। बोर्ड ने पिछले महीने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंप दी। रिपोर्ट के अनुसार भुल्लर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह गंभीर अवसाद से पीड़ित है। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि जेल नियमों के अनुसार मौत की सजा सुनाए गए अभियुक्त के मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं रहने पर उसे फांसी नहीं दी जा सकती।

भुल्लर का दो साल से अधिक समय से मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएचबीएएस) में इलाज चल रहा है। भुल्लर का इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि वह अवसाद से ग्रस्त है और उसमें आत्महत्या करने की प्रवृति है। भुल्लर को सितंबर 1993 के एक बम विस्फोट मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। उस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि तत्कालीन युवा कांग्रेस अध्यक्ष एमएस बिट्टा सहित 25 अन्य लोग घायल हो गए थे।

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट इस महीने की शुरूआत में उपराज्यपाल तेजेन्दर खन्ना को भेज दी गयी थी। उन्होंने यह रिपोर्ट तिहाड जेल की महानिदेशक विमला मेहरा को भेज दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 21:57

comments powered by Disqus