Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 20:42
नई दिल्ली : खालिस्तानी आतंकवादी देविन्द्रपाल सिंह भुल्लर को क्षमादान देने की पंजाब सरकार की अपील पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि केंद्र इस पर विचार कर रहा है।
पंजाब सरकार की ओर से भुल्लर की मौत की सजा को माफ करने की राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से की गई अपील के बारे में गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल मुझसे विज्ञान भवन में मिले। जो ज्ञापन मुझे दिया, वही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी दिया। हम बादल के ज्ञापन पर विचार कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या भुल्लर की बीमारी उसे फांसी दिए जाने से बचा सकती है, शिंदे ने कहा कि कोई भी निर्णय करने से पहले सरकार सभी पहलुओं पर विचार करेगी।
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जिन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है, अगर उनमें से किसी की सजा पर तामील होती है तो उनके परिजनों को इसकी पूर्व सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सजा पर तामील होने से पहले संबंधित व्यक्ति के परिजनों को उनसे मिलने का अवसर भी दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार को सूचना दी जानी चाहिए लेकिन गोपनीयता भी बनाए रखनी चाहिए। यह पूछे जाने पर कि संसद पर हमले की साजिश में शामिल अफजल गुरू को फांसी दिए जाने से पहले उसके परिजनों को सूचित क्यों नहीं किया गया, उन्होंने कहा कि ऐसा संवाद की कमी के कारण हुआ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अभी गृह मंत्रालय के पास एक और राष्ट्रपति के समक्ष दो दया याचिकाएं विचाराधीन हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 20:42