Last Updated: Monday, November 7, 2011, 14:02
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में सोमवार की शाम को भूकंप के तेज झटके आए। जम्मू-कश्मीर के अलावे भूकंप से झटके चंबा, डलहौजी, शिमला में महसूस किए गए, जबकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी हल्के झटकों का कुछ सकेंड तक एहसास हुआ।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर, गिलगिट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदूकुश की पहाड़ियों में पाया गया। अफगानिस्तान का हिन्दूकुश क्षेत्र 5.5 की तीव्रता वाले भूकम्प से दहल उठा, हालांकि अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 00:56