भूखंडों के आवंटन में धांधली नहीं: नायर - Zee News हिंदी

भूखंडों के आवंटन में धांधली नहीं: नायर

नई दिल्ली/बेंगलुरु : प्रधानमंत्री के सलाहकार टीकेए नायर ने बेंगलुरु स्थित बीईएमएल हाउसिंग सोसाइटी में अपनी भतीजी और एक मित्र को दो प्लाटों के आवंटन को लेकर आज विवाद में फंस गए। नायर ने हालांकि इस आरोप को खारिज किया है।

 

नायर ने इस मुद्दे पर मीडिया रिपोर्ट पर कहा कि उनकी जानकारी में डिफेंस पीएसयू सोसाइटी की ओर से भूमि आवंटन में ‘कोई अनियमितता या अवैधता’ नहीं हुई। नायर ने कहा कि उन्होंने इस मामले में सभी प्रासंगिक तथ्यों की मांग की थी। उन्होंने टाट्रा ट्रक सौदे से कोई संबंध होने को पूरी तरह निराधार बताया। भाजपा ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में उठाया गया मुद्दा ‘महत्वपूर्ण’ है।

 

भाजपा प्रवक्ता ने राजधानी दिल्ली में कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमारी पार्टी के नेता सोमवार सुबह मुलाकात करेंगे और मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि इसे संसद में उठाना है या नहीं।’  नायर ने यहां एक बयान में कहा, ‘मीडिया रिपोर्ट की ओर मेरा ध्यान आकृष्ट किया गया है जिनमें मेरे संबंधियों और पारिवारिक मित्रों को बीईएमएल हाउसिंग को-आपरेटिव सोसाइटी के रिहायशी प्लाटों के कथित अनियमित आवंटन की बात की गई है। मेरी जानकारी के अनुसार आवंटनों में कोई अनियमितता या अवैधता नहीं थी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 23:33

comments powered by Disqus