Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 20:18
जयपुर : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि नियमों को अंतिम रूप देने के बाद भूमि अधिग्रहण विधेयक को अगले साल के शुरू में अधिसूचित किया जाएगा और माओवादी समस्या पर काबू पाने में यह कानून अहम भूमिका अदा करेगा।
ग्रामीण विकास मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगले दो महीनों में मंत्रालय कानून के तहत नियमों को अंतिम रूप देगा और इसे अगले साल शुरू में अधिसूचित किया जाएगा। उन्होंने इस कानून को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि इसमें उन लोगों के लिए बेहतर मुआवजे का प्रावधान किया गया है जिनकी भूमि ली जाएगी। इसके साथ ही आधारभूत ढांचा संबंधी परियोजनाओं, फैक्ट्री या इमारतें स्थापित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।
उन्होंने कहा कि इसमें प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास का आश्वासन भी दिया गया है। किसानों, दलितों और आदिवासियों को भूमि अधिकार संबंधी कई लाभ मुहैया कराने के साथ ही ऐतिहासिक भूमि अधिग्रहण विधेयक अगले पांच छह साल में झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में माओवाद के प्रभाव को धीरे-धीरे कम कर सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 20:18