भूमि अधिग्रहण विधेयक पर चर्चा टली

भूमि अधिग्रहण विधेयक पर चर्चा टली


नई दिल्ली : विवादित भूमि अधिग्रहण विधेयक पर गुरुवार की कैबिनेट बैठक में चर्चा टल गई । कुछ मंत्रियों ने प्रस्तावित विधेयक के अध्ययन के लिए और समय की मांग की।

संशोधित विधेयक बैठक के एजेंडे में बाद में शामिल किया गया था जिसमें उचित मुआवजा, विस्थापन, पुनर्वास का अधिकार और भूमि अधिग्रहण विधेयक में पारदर्शिता शामिल की गई है।

विधेयक विचार के लिए आखिर के विषयों में शामिल था। ऐसा माना जा रहा है कि सी पी जोशी सहित कुछ मंत्रियों ने इसे पढने के लिए और समय की मांग की। एक सूत्र ने बताया कि उम्मीद है कि अगली कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।

सरकार संसद में कह चुकी है कि संशोधित विधेयक में किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए ओर भूमि अधिग्रहण से विस्थापित परिवारों की संख्या पर काबू रखने के लिए संसदीय स्थाई समिति की सिफारिशों को शामिल किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 00:56

comments powered by Disqus