Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 08:15

भूमि अधिग्रहण और भूस्वामियों के पुनर्वास पर तैयार विधेयक बुधवार को संसद में पेश कर दिया गया. यह विधेयक भूमि अधिग्रहण की स्थिति में किसानों को अधिक मुआवजा मुहैया कराएगा और किसानों को अपने विवेक के अनुसार निर्णय लेने का अधिकार देगा.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने राष्ट्रीय भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास विधेयक, 2011 को लोकसभा में पेश किया. किसी भी सदस्य ने विधेयक को पेश किए जाने का विरोध नहीं किया.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि संसद की स्थायी समिति पहले विधेयक पर विचार करेगी और उसके बाद नवम्बर में शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में उसे पारित किया जा सकता है.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 13:45