Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 23:32

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने यहां एक अदालत से अनुरोध किया है कि राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के 2005 में कथित अवैध फोन टैपिंग मामले से जुड़ी सीडी की कॉपी मुहैया कराई जाएं ताकि पता लगाया जा सके कि इनका वकील शांति भूषण के सीडी मामले से कोई लेना-देना है या नहीं।
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विद्या प्रकाश ने 2005 में सिंह के फोन अवैध तरह से टैप करने के अनेक आरोपियों को नोटिस जारी किये और पुलिस की अर्जी पर उनके जवाब मांगे। पुलिस ने अदालत में दलील दी थी कि भूषण ने आरोप लगाया था कि अमर सिंह की सीडी से बातचीत के कुछ अंश उठाकर पैदा किये गये विवाद में उनका नाम खींचा गया है।
भूषण का यह भी आरोप था कि सीडी में उनकी सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह से दर्शाई कथित बातचीत का मकसद मजबूत लोकपाल विधेयक के अभियान को बदनाम करना था। अदालत ने अमर सिंह के फोन टैपिंग मामले से जुड़े जांच अधिकारी से भी जवाब दाखिल करने को कहा। वर्ष 2011 के शांति भूषण सीडी मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के एक आवेदन पर अदालत ने उक्त आदेश दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 23:32