Last Updated: Monday, September 2, 2013, 23:33
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किए जाने के मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कवायद के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लाल कृष्ण आडवाणी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से सोमवार को मुलाकात की।
बताया जाता है कि आडवाणी को इस मुद्दे पर कुछ ऐतराज है। मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर भाजपा में बढ़ रहे दबाव के बीच भाजपा, संघ, विहिप एवं संघ परिवार के अन्य संगठनों की एक समन्वय समिति की एक बैठक यहां 8-9 सितंबर को होगी।
बैठक में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के मुद्दे के साथ-साथ अगले लोकसभा चुनावों की रणनीति तथा मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने आडवाणी और सुषमा स्वराज से कल मुलाकात की। आडवाणी और सुषमा के बारे में कहा जा रहा है कि वे मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ हैं। जोशी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कवायद के तहत आडवाणी और सुषमा से मुलाकात की।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी इस बैठक के दौरान मौजूद थे। यह बैठक आडवाणी के आवास पर हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 23:33