भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

नई दिल्ली : लोकसभा में सोमवार को नवनिर्वाचित सदस्य राजद के प्रभुनाथ सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते समय भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग की।

शपथ लेते समय जब उन्हें विषयवस्तु हिन्दी में पढ़ने के लिए दी गई तब प्रभुनाथ ने आसन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भोजपुरी में शपथ लेने के लिए आग्रह किया था लेकिन उन्हें विषयवस्तु हिन्दी में मिली है।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, ‘तब हिन्दी में पढ़िए।’ इस पर प्रभुनाथ ने कहा, ‘हिन्दी में पढ़नी तो आती है लेकिन इसे (भोजपुरी को) आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए क्यों नहीं कह देती हैं।’

इससे पहले भी प्रभुनाथ भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग सदन में उठा चुके हैं। प्रभुनाथ के अलावा गुजरात के बनासकांठा सीट से नवनिर्वाचित हरिभाई पार्थीभाई चौधरी, पोरबंदर सीट से विमहामेधालभाई हंसराजभाई रादड़िया, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनी गई प्रतिभा सिंह और पश्चिम बंगाल के हावड़ा सीट से निर्वाचित प्रसून बनर्जी ने सदन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

सदस्यों ने मेजें थपथपा का नये सदस्यों का स्वागत किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 15:29

comments powered by Disqus