Last Updated: Monday, August 27, 2012, 00:19
नई दिल्ली : देश में ‘विपक्ष के नहीं होने’ का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह अपने समर्थकों के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में भोपाल में मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त भोपाल में लोगों को बहुत बुरी तरह पीटा गया ।
उन्होंने एक बयान में कहा, केंद्र की यूपीए और मध्य प्रदेश की भाजपा के बीच क्या कोई फर्क है? एक जैसा चरित्र, एक जैसा सत्ता का गुरूर, एक जैसा भ्रष्टाचार और एक जैसा दमन।
केजरीवाल ने ‘ट्वीट’ कर कहा, मैं मंगलवार को एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का गुनाह करूंगा। मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठूंगा और गिरफ्तार किए जाने की पेशकश करूंगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 00:19