‘भ्रष्टाचार का बड़ा असर 2014 में दिखेगा’ - Zee News हिंदी

‘भ्रष्टाचार का बड़ा असर 2014 में दिखेगा’

 

इंदौर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीद से खराब प्रदर्शन के बीच आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने मंगलवार दावा किया कि भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ जनता में फैली लहर का बड़ा नतीजा वर्ष 2014 के आगामी लोकसभा चुनावों में दिखाई देगा।

 

रविशंकर ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि देश में भ्रष्टाचार और काले धन पर आंदोलन जारी है। इस आंदोलन को लेकर लोगों में उत्साह है और उनमें नया हौसला देखा जा रहा है। इसका बड़ा परिणाम वर्ष 2014 में (लोकसभा चुनावों के दौरान) देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि वह कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ मध्यप्रदेश में भी जोर-शोर से ‘बेटी बचाओ आंदोलन’ चलाएंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 18:11

comments powered by Disqus