भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मंच पर रामदेव-अन्ना, अनशन शुरू

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मंच पर रामदेव-अन्ना, अनशन शुरू

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मंच पर रामदेव-अन्ना, अनशन शुरूज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: समाजसेवी अन्ना हजारे और योग गुरु बाबा रामदेव का भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ संसद मार्ग पर आज एक दिन का सांकेतिक अनशन शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे समाप्त होगा। अनशन समाप्‍त होने के बाद रात आठ बजे तक जगह-जगह रैलियां, मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। सांकेतिक अनशन के जरिए अन्ना और रामदेव अपनी मुहिम में जान फूंकने के साथ सरकार को भी अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।

इससे पहले टिकरीकलां से बाबा रामदेव और महाराष्ट्र सदन से अन्ना हजारे राजघाट पहुंचे। गांधी समाधि पर दोनों ने श्रद्धांजलि की और फिर शहीद पार्क भी गए जहां दोनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अन्ना और रामदेव दोनों एक ही गाड़ी में सवार होकर संसद मार्ग स्थित अनशन स्थल के लिए रवाना हो गए। अनशन स्थल पर पहुंचकर दोनों ने तिरंगा लहराया और भारत मां की जय के नारे लगाए। अनशन स्थल पर सुबह से ही बाबा रामदेव के समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

योग गुरु ने दावा किया है कि देश उनके साथ है और अनशन के बाद अगस्त से देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय भी अनशन में शामिल हो सकते हैं। अनशन के दौरान पुलिस से टकराव के भी आसार हैं। रामदेव का कहना है कि उनके समर्थक बड़ी संख्‍या में आने वाले हैं, जबकि पुलिस के मुताबिक अनशन स्थल पर पांच हजार से ज्‍यादा लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं है।

दिल्ली पुलिस ने रामदेव-अन्ना के एक दिवसीय अनशन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। अनशन स्थल पर अगर भीड़ तय संख्या से बढ़ी तो संभव है समर्थकों को रास्ते में ही रोका जाए। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के पांच हजार जवान तैनात किए जाएंगे। साथ ही अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां यहां तैनात हैं।

First Published: Sunday, June 3, 2012, 10:36

comments powered by Disqus