Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 17:11

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज ऐलान किया कि उनकी पार्टी संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और अक्षमता के खिलाफ 27 मई से दो जून के बीच ‘जेल भरो आंदोलन’ करेगी। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अश्वनी कुमार और पवन बंसल के इतनी देर से कैबिनेट से इस्तीफा देने से संप्रग सरकार की विश्वनीयता इतनी कम हो गयी है कि कभी बहाल नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि सरकार और उसका पूरा महकमा संसद में उठी आवाजों को सुन नहीं रहा है। ‘‘इसलिए भाजपा ने अब तय किया है कि वह अपनी लडाई सडकों पर ले जाएगी।’’ सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टी के रूप में भाजपा ‘वाचडाग’ की भूमिका निभा रही है। हम अपनी लडाई संसद के भीतर लड चुके हैं और अब सडक पर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि 27 मई से दो जून के बीच भाजपा देश भर में जेल भरो आंदोलन करेगी और जगह जगह पंचायतें कर जनता को संप्रग सरकार की कारगुजारियों से अवगत कराएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का मानना है कि प्रधानमंत्री से ध्यान हटाने के लिए अश्वनी कुमार और बंसल को बलि का बकरा बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 11, 2013, 17:11