Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 23:13
नई दिल्ली : सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के यूपीए-2 की तीसरी वषर्गांठ के अवसर पर आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने के एक दिन बाद पार्टी ने 2जी और अन्य घोटालों को लेकर संप्रग सरकार पर निशाना साधा।
सपा ने संप्रग की तुलना उत्तरप्रदेश के मायावती के शासन से की और आरोप लगाया कि दोनों घोटालों के मामले में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला और कोयला ब्लाक आवंटन में वित्तीय अनियमितता का हवाला देते हुए सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता है जब कोई नया घोटाला सामने नहीं आए।
उन्होंने कहा, ‘उत्तरप्रदेश की अंतिम सरकार और वर्तमान केंद्र सरकार के बीच घोटालों को लेकर मुकाबला है कि कौन घोटलों के मामले में बढ़त लेता है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 23:13