Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 18:09

नई दिल्ली : इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के साथ, राजनीतिक दल बनाने के मुद्दे पर टूटे सम्बंधों के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे ने शनिवार को अपनी कोर कमेटी में नए लोगों को शामिल करने का निर्णय लिया, जिसे एक महीने पहले उन्होंने भंग कर दिया था। अन्ना की करीबी सहयोगी और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने शनिवार को यहां कहा कि अन्ना की नई टीम में ईमानदार लोग होंगे जो भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को आगे ले जाएंगे।
बेदी ने कहा, `ये ऐसे लोग होंगे, जो अपने आप में एक संस्था हैं, चाहे वह सेवानिवृत्त लोकसेवक हों, उद्योगपति हों या कलाकार। अन्ना एक ऐसी नई समग्र कोर टीम बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसके लोग सत्ता के करीब रहने के बावजूद अपनी निष्पक्षता के लिए जाने जाते हैं और स्वभाव से सुधारवादी हैं।` बेदी ने ऐसे तीन व्यक्तियों के नाम लिए जिनसे अन्ना अपनी नई कोर कमेटी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। ये तीन नाम हैं- पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह और सुप्रीम कोर्ट के विश्वासपात्र भूरे लाल।
बेदी ने कहा कि अन्ना नई कोर कमेटी की पहली बैठक 24 और 25 नवम्बर को करेंगे। बेदी ने आगे कहा, `अन्ना इन लोगों से बात करेंगे और इनकी उपलब्धता के आधार पर इन्हें भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का हिस्सा बनाएंगे। यदि वे अन्ना के आंदोलन से जुड़ सकने की स्थिति में होंगे तो वे 24 और 25 नवम्बर की बैठक में उपस्थित होंगे।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 18:09