भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई अंतरराष्ट्रीय आयाम हासिल कर चुकी है: सीवीसी

भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई अंतरराष्ट्रीय आयाम हासिल कर चुकी है: सीवीसी

हैदराबाद : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) एक ऐसे कार्य बल का नेतृत्व कर रहा है जो वैश्विक स्तर की भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों के बीच सूचना और अनुभव के आदान-प्रदान में मदद करेगा।

सीवीसी के कार्य बल के जरिए ‘ज्ञान प्रबंधन प्रणाली’ विकसित की गई है। सीवीसी ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एंटी-करप्शन अथॉरिटीज’ का सदस्य है। मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि यह प्रणाली वैश्विक भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों के बीच तालमेल बिठाने में मदद करेगी।

कुमार ने कहा, भ्रष्टाचार से लड़ाई अब घरेलू मामला नहीं रहा क्योंकि भ्रष्टाचार अब अंतरराष्ट्रीय आयाम ले चुका है। भ्रष्टाचार के मामले अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखे जा रहे हैं। अवैध वित्तीय लेनदेन की जाती है और भारत में घूसखोरी में शामिल विदेशी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करना कठिन साबित हो रहा है।

उन्होंने ‘विजिलेंस स्टडी सर्किल’ की नौवीं वषर्गांठ को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में सहयोग और गबन की गई संपत्तियों को बरामदगी के लिए ठोस रवैया अपनाना प्राथमिकता होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 7, 2012, 21:34

comments powered by Disqus