Last Updated: Monday, March 25, 2013, 08:55

आगरा : भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काम करने के तरीके का समर्थन करने के तीन दिन बाद समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने रविवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है जबकि भ्रष्टाचार से निपटने के मामले में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार कहीं बेहतर थी ।
जब उनसे पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तारीफ किये जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के मामले काफी अधिक हैं जबकि राजग शासनकाल के दौरान इनकी संख्या काफी कम थी । गौरतलब है कि 20 मार्च को राम गोपाल ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी के काम करने का तरीका काफी बढ़िया था ।
सपा महासचिव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के काम करने के तरीके के बारे में मैं कहूंगा कि यह मौजूदा संप्रग सरकार से बेहतर था । (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 08:55