भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेगी भाजपा: आडवाणी

भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेगी भाजपा: आडवाणी

भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेगी भाजपा: आडवाणीनई दिल्ली : भाजपा की बुनियाद ‘एक अलग पार्टी’ के सिद्धांत पर रखे जाने की दलील देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में अपने समापन भाषण में कहा कि भाजपा की सरकारें जहां भी रहीं, उनका रिकार्ड ईमानदारी का रहा।

हालांकि कर्नाटक में भाजपा सरकार पर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर इशारा करते हुए आडवाणी ने कहा कि कर्नाटक के घटनाक्रम से निपटने में पार्टी की भूमिका लोगों को कमजोर नजर आई।

उन्होंने इसके लिए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समय का एक उदाहरण दिया जब राजस्थान विधानसभा में चुने गये पार्टी के आठ में से छह विधायकों ने जागीर प्रथा को बंद करने के नाम पर पार्टी से अलग रुख अख्तियार किया और उन्हें निलंबित कर दिया गया।

आडवाणी ने कहा, ‘‘भाजपा आज भी भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना के समय वाजपेयी ने ‘पार्टी विथ डिफरेंस’ की बात कही थी जिसे आज भी पार्टी की साख के लिए कायम रखना जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 18:16

comments powered by Disqus