Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 10:23

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। निर्वाचन अधिकारियों ने यहां बताया कि दोपहर तक परिणाम आने की संभावना है। दोपहर तक दो निर्दलीयों सहित चार उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय हो जाएगा।
निर्वाचन क्षेत्र में दो चरणों में 23 व 27 जून को हुए मतदान में 11,24,786 मतदाताओं में से लगभग 53 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी व कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जय राम ठाकुर के बीच मुख्य टक्कर है।
दिसम्बर 2012 में वीरभद्र सिंह के राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर यह सीट रिक्त हो जाने से उपचुनाव की स्थिति पैदा हुई थी। मंडी देश के सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। इसमें कुल्लू, मंडी और चम्बा व शिमला जिलों के कुछ क्षेत्रों के अलावा जनजातीय बहुल किन्नौर व लाहौल एवं स्पीति भी आते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 10:23