Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 20:49

लुधियाना : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने रविवार को कहा कि विकास कार्यों में गति लाने के लिए पहली बार विभिन्न मंत्रालयों के लिए तिमाही लक्ष्य तय किए गए है।
अहलूवालिया ने कहा कि साथ ही परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) समेत तीन स्तरों में नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कहा, पहली बार हमने विकास परियोजनाओं से संबद्ध सभी मंत्रालयों के लिए तिमाही लक्ष्य तय किए हैं।
इससे संबंधित रिपोर्ट पर (पीएमओ) समेत तीन स्तरों पर निगरानी और चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से परिवहन, ऊर्जा तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए लक्ष्य तय किए गए हैं।
निजी यात्रा पर आए अहलूवालिया ने संवाददाताओं से कहा, योजना आयोग, मंत्रालय तथा पीएमओ स्तर पर विकास परियोजनाओं की प्रगति पर नजर रखी जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 20:49