मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए त्रिवेदी - Zee News हिंदी

मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए त्रिवेदी



नई दिल्ली : पद पर बने रहने को लेकर बरकरार अनिश्चितता के बीच रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक वर्ष 2012-13 के लिए आम बजट प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। त्रिवेदी कल लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान भी मौजूद थे। रेल बजट में यात्री किराया बढ़ाए जाने पर त्रिवेदी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने ही उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

 

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल सदन में कहा था कि त्रिवेदी ने इस्तीफा नहीं दिया है। मंत्रिमंडल की बैठक में त्रिवेदी के साथ साथ शरद पवार, अंबिका सोनी, पी चिदंबरम सहित अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 12:54

comments powered by Disqus