मंत्रिमंडल के विस्तार पर हो रहा विचार : पीएम

मंत्रिमंडल के विस्तार पर हो रहा विचार : पीएम

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से: केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार कर रहे हैं।

जापान और थाईलैंड की पांच दिवसीय यात्रा से लौटने के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार किया जा रहा है।"

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई पद रिक्त पड़े हैं। कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार और पवन बंसल ने हाल ही में इस्तीफे दिए हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) भी सरकार से अलग हो गईं, जिसके कारण उनके नेताओं ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे दे दिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 14:00

comments powered by Disqus