मंत्रियों को धन देने के वीके सिंह के दावे को किया खारिज

मंत्रियों को धन देने के वीके सिंह के दावे को किया खारिज

मंत्रियों को धन देने के वीके सिंह के दावे को किया खारिज नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिन्हा ने कश्मीर में राजनीतिक नेताओं का वित्तपोषण करने के जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के दावे को खारिज किया और उनके द्वारा किए गए दावे की एक विश्वसनीय, निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

सेना के पूर्व उप प्रमुख जनरल सिन्हा ने जनरल सिंह पर पाकिस्तान को एक ऐसा मुद्दा मुहैया कराने का आरोप लगाया जो कि उसके एजेंडे में तब शीर्ष पर रह सकता है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 29 सितम्बर को न्यूयार्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने एक चैनल पर एक कार्यक्रम में कहा कि सेना द्वारा किसी भी गैर सरकारी संगठन, किसी नेता का वित्तपोषण करने की कोई घटना नहीं हुई है। सेना के कोष का इस्तेमाल पूरी तरह से अलग उद्देश्यों के लिए किया जाता है। जनरल सिंह ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि सेना ने जम्मू कश्मीर में स्थिरता के लिए कुछ नेताओं को धन मुहैया कराया। इसकी नेताओं और अन्य ने आलोचना की थी।

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सेनाप्रमुख जनरल वी के सिंह के बयान से कश्मीर में सेना की छवि को बहुत नुकसान होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 10:51

comments powered by Disqus