मंत्रियों ने मोदी संबंधी प्रश्नों को नहीं दी तवज्‍जो

मंत्रियों ने मोदी संबंधी प्रश्नों को नहीं दी तवज्‍जो

जयपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को यहां अपने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए प्रश्नों को तवज्जों नहीं दी।

चिदम्बरम और आजाद ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर पूछे गए अधिकांश प्रश्नों के सीधे जवाब नहीं देकर ‘नो कमेंट’ कहकर अपना पीछा छुडाया। चिदंबरम का ध्यान जब नरेंद्र मोदी की रैली में आने वाले से पांच रुपये लेने की ओर दिलाया गया तो उन्होने कहा कि हम इस पर चर्चा नहीं करना चाहते लेकिन कुछ देर बाद चिदंबरम ने पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया जी और राहुल जी की सभा में आने वाले से पांच रूपये नहीं लगेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 13:59

comments powered by Disqus