मछुआरा मसले को लेकर केंद्र पर बरसीं जयललिता

मछुआरा मसले को लेकर केंद्र पर बरसीं जयललिता

मछुआरा मसले को लेकर केंद्र पर बरसीं जयललिताचेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज केंद्र आरोप लगाया कि प्रदेश के मछुआरों पर हमला मुद्दे के हल के लिए वह किसी बातचीत में श्रीलंका सरकार को शामिल नहीं कर रहा है और इस मुद्दे पर उसकी चुप्पी उदासीनता भरी हुयी है।

जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में कहा कि विदेश मंत्रालय ने उदासीनता भरी चुप्पी साध रखी है और ऐसा प्रतीत होता है कि इस मुद्दे के हल के लिए किसी बातचीत में श्रीलंका सरकार को शामिल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री को भेजे अपने पहले के पत्रों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गयी। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता से तमिलनाडु के मछुआरों पर हमले जारी रखने के लिए श्रीलंका की नौसेना का हौसला बढ़ा है। पंद्रह जून की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उस वाकए से तमिलनाडु के मछुआरों में रोष है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में श्रीलंका की नौसेना ने आठ भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 15:17

comments powered by Disqus