Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 23:09

गडग (केरल) : अन्ना हजारे ने मंगलवार को चेतावनी दी कि केंद्र की संप्रग सरकार अगर अगले साल के आम चुनाव से पहले सशक्त लोकपाल विधेयक पेश नहीं करती, तो वह और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
अन्ना ने आरोप लगाया कि केंद्र भ्रष्ट नेताओं को सजा देने की जगह भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को दबाने की ‘साजिश’ रच रहा है।
उन्होंने कहा, ‘मैं लोकसभा चुनाव से पहले संप्रग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिये और युवकों को इकट्ठा करूंगा।’ उन्होंने कहा कि मजबूत लोकपाल विधेयक पेश नहीं किये जाने पर वह अगले साल तक संप्रग सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये लगभग छह करोड़ लोगों को जुटायेंगे। उन्होंने कहा कि यह विधेयक 90 फीसदी भ्रष्टाचार को खत्म कर सकता है।
अन्ना ने टोनराडर्या मठ में किसानों से बातचीत के दौरान कई किसान संघों से संगठित होने को कहा। उन्होंने कहा, ‘ये लोग विभिन्न किसान संगठनों के बीच मतभेदों के कारण न्याय पाने में असफल हुये।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 23:09