मजबूत लोकपाल वक्त की मांग: अन्ना - Zee News हिंदी

मजबूत लोकपाल वक्त की मांग: अन्ना

चंद्रपुर (महाराष्ट्र) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि भ्रष्टाचार पर जन-जागरूकता, मजबूत लोकपाल और लोकायुक्त कानून समय की जरूरत है। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले हजारे महाराष्ट्र में मजबूत लोकपाल कानून के लिए फिलहाल राज्य का दौरा कर रहे हैं।

 

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीदवार को खारिज करने के अधिकार के अलावा मजबूत लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक लाने पर बल दिया। अन्ना ने कहा, ‘लोकतंत्र को अपनाने वाले हमारे देश ने आजादी के बाद छह दशकों में आमूल चूल परिवर्तन देखा है। अब सत्ता के लिए धन और धन के लिए सत्ता हो गया है।’ नक्सलवाद के विषय पर उन्होंने कहा कि बंदूक कोई समस्या हल नहीं कर सकती।

 

उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा ही लोकपाल, ग्रामसभा आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार अपनी बात पर अड़ी रहती है।’ अन्ना ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि सरकार उनके जैसे फकीर से डरी हुई है जबकि उनके पास न तो धन है और न ही अपना मकान है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 00:25

comments powered by Disqus