Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 14:00

इंदौर : केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है और राज्य की गरीब से लेकर अमीर सभी जनता इससे परेशान है। आलम यह है कि कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता। राज्य के दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के दावे करती है, मगर हकीकत तो यहां की जनता ही जानती है और जनता आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार से किसान, नौजवान, कारोबारी सभी परेशान है। हाल यह है कि इंदिरा आवास या अन्य योजना का लाभ पाना हो तो इसके लिए रिश्वत देनी पड़ती है। इस सरकार के कार्यकाल में गरीब से लेकर किसान तक शोषण से नहीं बच पाए हैं।
कमलनाथ ने राज्य में निवेशकों के निवेश में रुचि न लेने का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई भी निवेशक राज्य में निवेश करने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि यहां हर तरफ भ्रष्टाचार है और माफिया का बोलबाला है। आर्थिक निवेश न होने से रोजगार के अवसर नहीं बन रहे हैं और बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 14:00