Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 08:47

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार को पांच दिनों की अमेरिका यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान वे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ शिखर वार्ता भी करेंगे।
इस यात्रा के दौरान महासभा में हिस्सा लेने के बहाने मनमोहन सिंह की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी मुलाकात होने की पुरजोर संभावना है। इसके अलावा वहीं उनकी मुलाकत बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से होगी।
महासभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री 28 सितंबर को न्यूयार्क जाएंगे। महासभा से इतर उनकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से 29 सितंबर को मुलाकात होगी। वाशिंगटन में ओबामा से मनमोहन सिंह की मुलाकात 27 सितंबर को होनी है। दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी शिखर वार्ता होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात में भारत-अमेरिका असैनिक परमाणु समझौता लागू करना, रक्षा सहयोग बढ़ाने और अफगानिस्तान सहित क्षेत्र की स्थिति आदि केंद्रीय विषय रह सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 08:47