Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 12:41
नई दिल्ली : मालदीव में अशांति के बाद अचानक हुए सत्ता परिवर्तन के एक दिन बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वहां के नए राष्ट्रपति मुहम्मद वहीद की ओर हाथ बढ़ाते हुए बुधवार को उन्हें आश्वस्त किया कि भारत अपने इस पड़ोसी देश में शांति एवं स्थिरता के लिए उनका समर्थन करता रहेगा।
पद संभालने के तत्काल बाद वहीद ने मनमोहन सिंह को टेलीफोन पर मालदीव और भारत के ‘करीबी और विशेष संबंधों’ का जिक्र करते हुए उनसे जल्द मुलाकात की इच्छा व्यक्त की थी। सिंह ने कहा कि जल्द मुलाकात से दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए चर्चा करने का अवसर मिलेगा। व्यापक विरोध प्रदर्शनों के चलते मुहम्मद नशीद के इस्तीफे के बाद उनकी जगह राष्ट्रपति बने वहीद को लिखे पत्र में सिंह ने कहा कि मालदीव के राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए मैं आपको हार्दिक बधाई देता हूं।
पत्र में उन्होंने कहा कि एक नज़दीकी और दोस्ताना पड़ोसी होने के नाते भारत मालदीव को स्थिर, शांतिपूर्ण और खुशहाल देश बनाने के वहां की जनता के प्रयासों का समर्थन करता रहेगा। सिंह ने वहीद से कहा कि दोनों देशों का साझा भविष्य और साझा सुरक्षा हित हैं। हमारे दोनों देशों के आपसी हितों से संबंधित द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के साथ भारत दोनों देशों की सुरक्षा, प्रगति और खुशहाली के सतत प्रयासों के लिए कटिबद्ध है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 18:11