Last Updated: Monday, May 20, 2013, 15:57
नई दिल्ली : चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस साल के अंत में होने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा का इंतजार है, जिससे यह पता चल सकेगा कि उनकी मौजूदा भारत यात्रा कितनी सफल रही।
मनमोहन सिंह के साथ संवाददाताओं से बातचीत में ली ने कहा कि भारतीय नेता के दौरे से भारत तथा चीन के बीच सहयोग के नतीजे सामने आएंगे। हमें उम्मीद है कि आज वसंत में रोपे गए बीज के फल शरद-ऋतु में सामने आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 20, 2013, 15:57