`मनमोहन कुर्सी पर, लेकिन सत्ता उनके हाथ में नहीं`

`मनमोहन कुर्सी पर, लेकिन सत्ता उनके हाथ में नहीं`

`मनमोहन कुर्सी पर, लेकिन सत्ता उनके हाथ में नहीं`हैदराबाद : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच अच्छा तालमेल होने के दावे पर कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि सिंह तकनीकी तौर पर कुर्सी पर हैं लेकिन वास्तविक सत्ता सोनिया के हाथों में है।

राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने अधिकारों के लिए सोनिया गांधी से चार्जिंग की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि क्या भारत जैसे बड़े देश के प्रधानमंत्री को अपना अधिकार जताने के लिए बैटरी से चार्जिंग की जरूरत होती है। मनमोहन सिंह कुर्सी पर हैं, लेकिन सत्ता उनके पास नहीं है।

कांग्रेस ने कल अपने महासचिव दिग्विजय सिंह की इस टिप्पणी को खारिज कर दिया था कि सत्ता के दो केंद्रों का मॉडल ठीक से काम नहीं कर रहा। पार्टी के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि इस समय पार्टी अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के बीच तालमेल बहुत अच्छा है और यह भविष्य के लिए एक आदर्श मॉडल है।

देश की अर्थव्यवस्था के सामने मंदी का संकट होने संबंधी प्रधानमंत्री के बयान पर प्रसाद ने कहा कि मनमोहन सिंह केवल बोलते हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था को पटरी पर लौटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 18:42

comments powered by Disqus