Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 18:57

देवास : लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री जरुर हैं लेकिन वे अच्छे नेता नहीं हैं जिसके चलते उन्हें गठबंधन सरकार चलाने में दिक्कत हो रही है।
जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेने आयीं सुषमा स्वराज ने बातचीत में कहा कि गठबंधन सरकार बनाने के लिये अच्छा प्रधानमंत्री होने के साथ साथ अच्छा नेता भी होना जरुरी है लेकिन चूंकि वे अच्छे नेता नहीं हैं इसलिए उन्हें गठबंधन सरकार चलाने में परेशानी आ रही है।
उन्होने कहा कि राजग सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने भी गठबंधन सरकार चलायी थी और चूंकि वाजपेयी अच्छे प्रधानमंत्री के साथ साथ एक अच्छे लीडर भी थे इसलिए उनको पांच साल तक कोई परेशानी नहीं आई।
विपक्ष की नेता ने कहा कि वैसे भी संप्रग सरकार में डा.मनमोहन सिंह की बात कोई सुनता नहीं हैं यहां तक कि कांग्रेस पार्टी के लोग उनसे बात नहीं कर सीधे संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी से बात करते हैं।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की नई कार्यकारिणी के बारे में पूछे जाने पर सुषमा स्वराज ने कहा कि राजनाथ सिंह अनुभवी नेता हैं और उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अच्छी टीम का गठन किया है, यही टीम लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजय दिलायेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 18:57