मनमोहन-सोनिया पर मोदी ने फिर दागे सवाल

मनमोहन-सोनिया पर मोदी ने फिर दागे सवाल

मनमोहन-सोनिया पर मोदी ने फिर दागे सवालसूरजकुंड (हरियाणा) : भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सवाल किया कि अमेरिका में चुनावों के दौरान ही परमाणु समझौता और एफडीआई जैसे फैसले क्यों होते हैं। उन्होंने अमेरिका के चुनावों और इन फैसलों के बीच कथित संबंधों पर इन दोनों से जवाब देने को कहा।

बैठक के बाद यहां आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने मल्टी ब्रांड रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के सरकार के निर्णय पर सवाल किया कि आखिर सोनिया गांधी के अमेरिका से लौटने के अगले दिन ही ऐसा क्यों किया गया। क्या सोनिया जी की अमेरिका यात्रा का एफडीआई निर्णय पर कोई प्रभाव था? सोनिया के साथ ही प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए मोदी ने अपने खास अंदाज़ में कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से सवाल करना चाहता हूं कि जब भी अमेरिका में चुनाव होते हैं तो वह सक्रिय क्यों हो जाते हैं? इसमें आखिर क्या रिश्ता है?

मोदी ने कहा, `श्रीमान प्रधानमंत्री जी! देश आपसे जानना चाहता है कि पिछले आठ साल में आप दो बार ‘सिंघम’ क्यों बने, एक बार अमेरिका से परमाणु समझौता के समय और दूसरी बार एफडीआई के समय? गुजरात के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इन दोनों ही मामलों में विदेशियों को लाभ मिला, ‘आप भारत के लिए सिंघम क्यों नहीं बने? कोल ब्लॉक आवंटन मामले में भी उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को लपेटने का प्रयास करते हुए कहा कि एक विदेशी पत्रिका में कहा गया है कि सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल की सिफारिशों पर वह आवंटन किए गए थे। उन्होंने सरकार से इन आरोपों के जवाब की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 18:20

comments powered by Disqus