मनरेगा के अंतर्गत दिया जाएगा इंटरनेट सक्षम मोबाइल फोन

मनरेगा के अंतर्गत दिया जाएगा इंटरनेट सक्षम मोबाइल फोन

नई दिल्ली : मनरेगा योजना के तहत जल्द ही ढाई करोड़ लोगों को इंटरनेट सक्षम मोबाइल फोन मुहैया कराया जाएगा। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले शुरू होने वाली इस महत्वकांक्षी योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के दूरसंचार घनत्व में इजाफा करना है।

इस प्रस्ताव के मुताबिक, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को मोबाइल फोन दिया जाएगा और इसके लिए दो वर्ष तक प्रति माह 30 रपए का मुफ्त रीचार्ज भी दिया जाएगा।

इस रीचार्ज पर उपभोक्ताओं को प्रति माह 30 मिनट तक बात करने, 30 एसएमएस और 30 एमबीपीएस तक इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। इस सीमा को पार करने के बाद उपभोक्ताओं को अपने पैसों से रीचार्ज कराना होगा। यह मोबाइल फोन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को 300 रपए भुगतान करना होगा।

सूत्रों ने बताया कि इस योजना के तहत मोबाइल फोन देने में सरकार लाभांवित परिवार की महिला सदस्य को तरजीह देगी। उन्होंने बताया कि चार वषरें की अवधि में 4,850 करोड़ रपए की लागत से ढाई करोड़ लाभांवितों को मोबाइल मुहैया कराने की यह योजना सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) द्वारा वित्तपोषित की जाएगी।

सार्वभौमिक सेवा दायित्व देश में ग्रामीण एवं दूरदराज के इलाकों में रह रहे लोगों को उचित और किफायती कीमतों पर तार सेवा तक पहुंच मुहैया कराता है। इस योजना के पहले वर्ष में 25 लाख लोगों को मोबाइल फोन दिया जाएगा, जबकि अगले वर्ष इसमें 50 लाख अन्य उपभोक्ताओं को भी जोड़ा जाएगा। इस प्रस्ताव के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस मोबाइल फोन के जरिए कृषि, स्थास्थ्य सेवा, शिक्षा, वित्तीय सेवाओं, कौशल विकास और रोजगार से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 16:14

comments powered by Disqus