Last Updated: Monday, November 7, 2011, 12:45
नई दिल्ली: रियलिटी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पांच करोड़ रुपये जीतकर सुर्खियों में आने वाले बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले सुशील कुमार अब ग्रामीण विकास मंत्रालय के विज्ञापनों में नजर आएंगे। क्योंकि सुशील ने भारत सरकार के उस ऑफर को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्हें मनरेगा का ब्रांड अंबेसडर बनने की अपील की गई थी। सुशील ने इस ऑफर को स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे खुशी होगी कि मैं भारत सरकार के साथ जुड़ रहा हूं।
सुशील कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शुभकामनाओं के साथ शनिवार को बधाई पत्र भेजा था। जिसमें उन्हें मनरेगा का ब्रांड अंबेसडर बनाने का प्रस्ताव दिया था। सुशील को भेजे बधाई पत्र में ग्रामीण विकास मंत्री ने लिखा था कि इस मुकाम तक पहुंचने में आपकी मेहनत अतुलनीय रही। आपकी उपलब्धि से आपका परिवार, मित्र और बिहार के लोग निश्चित रूप से गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। रमेश ने पत्र में सुशील कुमार मोतिहारी में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत होने का भी जिक्र किया है। उन्होंने पत्र में कहा 'आप हमारे मनरेगा परिवार के सदस्य हैं। मैं आपकी चहुंमुखी सफलता की कामना करता हूं।
गौरतलब है कि सुशील कुमार को ब्रांड अंबेसडर बनाने से पहले सचिन तेंदुलकर को सरकार पूर्ण स्वच्छता अभियान का ब्रांड अंबेसडर बना चुकी है। जबकि केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन खुद कई सरकारी योजनाओं के ब्रांड अंबेसडर हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 23:42