मनरेगा के मसले पर जयराम का पवार को जवाब - Zee News हिंदी

मनरेगा के मसले पर जयराम का पवार को जवाब



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शरद पवार को खत लिखा है। रमेश ने यह चिट्ठी शरद पवार को मनरेगा बंद करने के मसले पर लिखी है। शरद पवार ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर कहा था मनरेगा का काम तीन महीनों तक बंद करने की सलाह दी थी।

 

पवार ने प्रधानमंत्री से कहा था कि साल में तीन महीने के लिए मनरेगा का काम रोक दिया जाए। पवार ने खत में लिखा है कि इस दौरान मनरेगा के ऐसे काम जिनमें मजदूरों की जरूरत हो उन्हें रोक देना चाहिए ताकि खेती के लिए मजदूर उपलब्ध हो सकें। पवार ने इसके लिए यह हवाला दिया था कि मनरेगा से देश में खेती पर बुरा असर पड़ रहा है  क्योंकि मजदूर खेती में न लगकर मनरेगा के काम में लग रहे हैं।

 

पवार ने लिखा था कि बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए किसान जो पैसा मजदूरों को देते हैं उसका खर्च उठाने का फैसला राज्य सरकारों से सलाह के बाद किया जा सकता है।

 

मनरेगा भारत सरकार की कल्याणकारी योजना है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार लोगों को अकुशल श्रम के लिए एक साल में कम से कम 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है।

 

First Published: Monday, December 12, 2011, 17:50

comments powered by Disqus