मनीष तिवारी ने ममता पर साधा निशाना

मनीष तिवारी ने ममता पर साधा निशाना

मनीष तिवारी ने ममता पर साधा निशाना नई दिल्ली : कोलकाता में कथित रूप से पुलिस कार्रवाई के कारण माकपा के एक छात्र नेता की मौत पर आक्रोश जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार को पक्षपात की राजनीति से ऊपर उठकर इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।

तिवारी ने सोशल नेटवर्किंगग साइट ट्विटर पर लिखा है, ‘सुदिप्त गुप्ता की मौत पर उदास और आक्रोशित महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल सरकार जिसमें पूर्व छात्र परिषद या युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, वह न्याय के लिए राजनीतिक पक्षपात से ऊपर उठेगी।’

पुलिस के साथ संघर्ष के बाद गिरफ्तार किए गए 22 वर्षीय सुदिप्त गुप्ता की कल मौत हो गई। इससे एक विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस का दावा है कि गुप्ता एक वाहन से गिर गया जबकि विपक्षी नेताओं का आरोप है कि उसने पुलिस के लाठीचार्ज में घायल होने के बाद दम तोड़ा।

यह घटना उस समय हुई जब एसएफआई समर्थक राज्य में कालेज यूनियन के चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध रैली निकालने के लिए कोलकाता के रानी रासमणि इलाके में एकत्र हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 13:49

comments powered by Disqus