ममता की बगावत इतिहास में दर्ज होगी: शरद यादव

ममता की बगावत इतिहास में दर्ज होगी: शरद यादव

ममता की बगावत इतिहास में दर्ज होगी: शरद यादव ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेडीयू का भी समर्थन मिला है। जेडीयू नेता शरद यादव ने ममता की तारीफ में सोमवार को जमकर कसीदे पढ़े और कहा कि ममता की बगावत इतिहास में दर्ज होगी।

उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि ममता बनर्जी में जेपी और लोहिया जैसी हिम्मत है। उन्होंने कहा कि रिटेल में एफडीआई के खिलाफ हम देश भर में रैली करेंगे। उन्होंने रिटेल में एफडीआई के मु्द्दे पर कहा कि पार्टी इसके विरोध में क्योंकि यह देशहित में नहीं है।

यूपीए से राह जुदा करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार आज प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं जिसमें उनकी पार्टी के सभी सांसद जुटे हैं।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के आर्थिक सुधारों- खुदरा क्षेत्र में एफडीआई, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडरों की संख्या सीमा तय किए जाने और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। अभी कुछ ही दिन पहले यूपीए सरकार के सबसे बड़े सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया था।



First Published: Monday, October 1, 2012, 14:30

comments powered by Disqus