Last Updated: Friday, October 19, 2012, 12:55

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया। याचिका में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सलाहकार के रूप में सुकुमार मुखर्जी की विवादित नियुक्ति से सम्बंधित मामले में पक्षकार के रूप में बनर्जी का नाम हटाए जाने को चुनौती दी गई है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा और न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे की पीठ ने यह कहते हुए नोटिस जारी किया कि बनर्जी को याचिका में एक पक्ष क्यों न बनाया जाए।
न्यायालय ने हालांकि स्पष्ट किया है कि इस नोटिस का अर्थ यह नहीं समझा जाना चाहिए कि बनर्जी के खिलाफ लगाए गए आरोप विश्वसनीय हैं।
याचिकाकर्ता कुणाल सहा ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसके तहत याचिका में एक पक्षकार के रूप में बनर्जी का नाम हटा दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 12:55