ममता मेरी बहन की तरह: प्रणब

ममता मेरी बहन की तरह: प्रणब


नई दिल्ली : संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी का सहयोग मांगते हुए कहा कि वह उनकी बहन की तरह हैं। जब मुखर्जी से पूछा गया कि जिन राजनीतिक दलों से वह सहयोग की अपील कर रहे हैं क्या उनमें ममता की तृणमूल कांग्रेस भी है तो वित्त मंत्री ने कहा कि मैं ममता बनर्जी से भी समर्थन चाहता हूं क्योंकि वह मेरी बहन की तरह हैं।

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राष्ट्रपति पद के गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर मुखर्जी के नाम की घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 20:52

comments powered by Disqus