ममता विरोधी कार्टून: छात्र के खिलाफ मामला दर्ज

ममता विरोधी कार्टून: छात्र के खिलाफ मामला दर्ज

ममता विरोधी कार्टून: छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कोलकाता: वेबसाइट फेसबुक पर अपने एकाउंट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्टूनों को शेयर करने के लिये शुक्रवार को एक कालेज छात्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई ।

बिधान नगर (उत्तरी) पुलिस स्टेशन के अधिकारी सांतनु कार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई) ने राम नारायण चौधरी के खिलाफ ऐसे कार्टून साझा करने के लिये मामला दर्ज किया है जिसमें मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है । कार ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं ।

चौधरी साल्टलेक स्थित एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और माकपा की छात्र इकाई एसएफआई के कार्यकर्ता हैं । उन्होंने कहा कि कार्टून ममता के उद्योग विकास एजेंडे और माओवादी बताकर एक गरीब किसान को गिरफ्तार किये जाने की आलोचना करता है ।

चौधरी ने कहा कि यह कुछ नहीं बस सामान्य कार्टून हैं । यह केवल मजाक के लिये थे । यही कार्टून भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पाकिस्तान श्रृखंला में घटिया प्रदर्शन के लिये इस्तेमाल किया गया था ।उन्होंने दावा किया कि उन्हें इसलिये ‘निशाना’ बनाया गया क्योंकि उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि है ।

चौधरी ने कहा कि मैं नहीं जानता कि क्यों वे (तृणमूल कांग्रेस) इतने ज्यादा असहनीय हैं । उन्हें यह नहीं भूलना चाहिये कि यह लोकतंत्र है । गौरतलब है कि इससे पहले भी जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर द्वारा ममता बनर्जी और तत्कालीन रेल मंत्री मुकुल राय के कार्टून वितरित करने पर विवाद हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 16:34

comments powered by Disqus