Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 23:11

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) केरल के दो मछुआरों की हत्या के आरोप का सामना कर रहे इतालवी मरीनो को मौत की सजा दिलाने के लिए दबाव नहीं डालेगी। भारत द्वारा इटली को दिए गए आश्वासन का सम्मान करने के लिए वह ऐसा करेगी।
गौरतलब है कि एनआईए को केरल के दो मछुआरों की हत्या के मामले की जांच करने को कहा गया है। गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एनआईए भारत द्वारा इटली को दिए गए आश्वासन के मुताबिक इतालवी मरीन मसीमिलानो लातोर और साल्वातोर गिरोन को मौत की सजा दिए जाने के लिए दबाव नहीं डालेगी।
मरीनों के वापस आने के बाद विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संसद में कहा था कि भारत ने इटली को आश्वासन दिया था कि यदि दोनों मरीन उच्चतम न्यायालय की समय सीमा के अंदर लौट आते हैं तो न तो उन्हें मौत की सजा का सामना करना होगा न ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। दरअसल, भारत ने इटली द्वारा मौत की सजा पर स्पष्टीकरण मांगे जाने पर यह आश्वासन दिया था।
मरीनों के खिलाफ जांच एजेंसी द्वारा आरोप तय किये जाने से पहले गृह सचिव आरके सिंह के विदेश सचिव रंजन मथाई और एनआईए के महानिदेशक एससी सिन्हा के बीच ‘आश्वासन’ (नई दिल्ली ने जो रोम को दिए हैं) से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 23:11